1. लोगो को ये भी पसंद होता है....
जो उन्हें पसंद नहीं होता
फिर उन्हें वही पसंद होता हैं.....
2. वो खीर क्या लाजवाब थी
हा शक्कर थोड़ी कम थी.......
शायद मिठास में फीकी थी।
हमने यू उनसे फरमाइश की
ज़रा शक्कर थोड़ी मिला दो
अपने इन रसीले होठों से
छूकर उसकी मिठास थोड़ी बढ़ा दो।
3. दुनिया बदलने का सपना देखा था...
नौकरियों में जाकर तो सहर भी नही बदल पाए।
4. कभी दिलो का शौक हुआ करता था
आज लाल होठ देखकर ही प्रेम का अनुभव होता है।
लोग कपड़े देखकर मोहब्बत किया करते थे
आज बदन पे कपड़े न हो तो ही बेहतर है।
5. ना ही जाओ गंगा में नहाने
सुना है इस वक्त वह पापो का सागर है।
6. मैने भी क्या खूब देखा है
गरीब मंदिर के बाहर भीख मांगता है
वही आमिर मंदिर के अंदर।
7. There's nothing wrong to ask questions to your toys until they start answering you.
8. No matter in which age you are playing with toys
But be careful how a toy plays with you it matters.
9. मिठास चाय में थोड़ी कम थी,
मगर उनकी होठ गर्मी से नर्म थी।
कहा छू दो इस चाय को अपने होठों से,
मिला दो मिठास आपने लार भरे नर्म होठों से।
10. इंतजार तो वही करते है जिनकी मोहब्बत सच्ची हो
वरना वो तो इनकार कर देते है जिनकी शोहरत
अच्छी हो।
11. बाते किया करो उनसे अगर वक्त मिले
क्युकी बाद में वक्त तो रहेगा पर बाते नही।
12. दर्द होता है उस वक्त उसको जब उसके इज्जत पर आ जाती है,
ये मर्द ही होता है वो जब उसको मोह से ज्यादा जिस्म की चाह हो जाती है।
13. समझा करो उनने नारियों का दर्द जो उनके आखों में है,
ये तो वो भी कहने लगे है जो मर्द तो नही पर आज लाखो का सिर दर्द है।
14. दुआ तो वो भी दिया करते है जो खुशी नही केवल दर्द दिया करते है।
15. दुख के संकट में डाल कर मुझसे कहा था उन्होंने
खुस रहो.......
दुख से संकट में डाल कर कहा था उन्होंने।
16. किया ना करो हर किसी से शिकायत
क्युकी हर कोई नही करेगा तुम्हारे विचारो
की इज्जत।
17. अभी समझ नही आता है पर जब समझ आता है तो कुछ भी समझ नही आता है।
18. हा तुम्हारा ही भाई हु
कोई सवाल है क्या ?
फिक्र भी तुम्हारी ही करता हु
कोई मलाल है क्या ?
जो मांगो वो लाके दे दूंगा
भला इसमें भी कोई कमाल है क्या ?
भाई हु है मैं तेरा
भला ये भी कोई सवाल है क्या ?
19. उतर जाते है पिता के कपड़े बेटी की पढ़ाई में,
उतर जाते है बेटी के कपड़े दो कौड़ी के प्यार में।
20.
क) आज की सीख
जगाओ अंदर कुछ उम्मीद
कर डालो कुछ ऐसा
की याद बन कर रह जाए ये ईद।
ख) शायद हो उनसे इस बार मुलाकात
यही है में उम्मीद
इस बार पकड़ कर चलेंगे साथ साथ
बनाएंगे यादगार ये ईद।
ग) लोग कहते है की हम मिलते नही
लेकिन जब मिलते है तो सिर्फ मिलते नही
मिलते है तो गले मिलते है.....
21. चाहने वाले हीरे तो उनके पास बहुत थे
अगर एक गायब भी हो जाए तो फर्क क्या पड़ता उन्हें।
22. जब तक रहूंगा तेरा ही रहूंगा
नही रहूंगा तब भी तेरा ही रहूंगा।
23. पसंद करता हूं ये मालूम है उन्हें
उन्हें ये भी पता है की मुझे ले जाना है किसे।
24. मेरी लाश के सामने नौटंकी करने वालो
अगर हिम्मत और हमदर्द इतनी है
तो मेरे साथ हु लेट जाओ।
25. हर कोई अब पढ़ना चाहता है,
लेकिन मैं सिर्फ पढ़ना चाहता हु।
26. आज सब ही टीचर बनना चाहते है,
लेकिन मैं सिर्फ टीचर बनना चाहता हु।
27. Be a teacher who loves education
28. कोई मलाल नहीं होता इश्क मे
सबको इश्क नही होता इश्क में ।
29 . अरे आग बनो आग
बाकी लकड़ियां को खुद ही जलने लगेगी।
30 . मैं दुनिया को देखना चाहता था की दुनिया कैसी है
लेकिन कमबख्त दुनिया/ जमाने ने खुद दिखा दिया की दुनियां कैसी है।
31. वो मेरे प्यार से पागल हो गई थी
और मैं उसके प्यार में पागल हो गया था।
32 . अगर लोग आपको सलाह देने लगे तो समझ जाओ की आप सही काम करने जा रहे हो।
33 . देखा था लोगो को मुझसे नफरत करते हुए ×2
सायद नफरत थी मेरी शोहरत बढ़ते हुए।
34. दुनिया को हराना नॉट पॉसिबल
और दुनिया हमे हराय ये इंपॉसिबल।
35. हम दिखते कमजोर है
लेकिन है नही।
आप दिखती तो मजबूत हैं
पर है नही।
36. कपड़े तो ना गरीबों के पास है ना आमिरो के पास है,
गरीब के पास अगर कपड़े नही तो वो गरीबी है
आमिर के पास कपड़े नही तो वो फैशन है।
37. मर्दों के कपड़े तो गरीबी से उतर जाते हैं
औरतों का क्या , वो तो आमिरी उतर देती है।
39. मोह की खुशबू के आगे सारे फूल बेकार है
फिर सुगंध उनके जिस्म में होगी वो और कही नही होगी।
40. आ चल तुझे एक खेल खिलाऊं,
चल होठ मिला, मैं होठ लड़ाऊ।
Comments
Post a Comment